भिण्ड, 27 जुलाई। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना लहार द्वारा उपजेल लहार में रविवार को विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जेल में बंदियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशा छोडने की प्रेरणा देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक कल्याण सिंह ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का भविष्य अंधकारमय करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा असर पडता है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, सउनि रमेश चंद्र, प्रधान आरक्षक रामराज, आरक्षक विशाल, जेल प्रहरी पवन कुमार तिवारी, अभिषेक जैन, बृजेश कुमार शर्मा एवं नितेश पाठक ने उपस्थित बंदियों को सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सभी बंदियों को नशा न करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम ने बंदियों को आत्मचिंतन करने और नए जीवन की ओर बढने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। यह अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को जोडने और अपराध एवं नशे की बेडियों से मुक्ति की ओर बढने की एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।