भिण्ड, 25 जुलाई। जिले के ऊमरी एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी वाहन चालकों के वरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी अजीत जाटव पुत्र झींगुरी प्रसाद उम्र 30 साल निवासी ग्राम ढोंचरा ने बताया कि गत 19 जुलाई की दोपहर में वह पैदल कहीं जा रहा था। तभी ग्राम चकरा में माता के मन्दिर के सामने स्प्लेण्डर मोटर साइकिल के चालक प्रदीप पुत्र रामेन्द्र राजावत निवासी ग्राम ढोंचरा ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी संतोष पुत्र मोती कुशवाह उम्र 28 साल निवासी बीटीआई कॉलोनी वार्ड क्र.3 मेहगांव ने पुलिस को बताया कि गत चार मई को वह अपने भाई की मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी ग्राम विरखडी पुलिया के पास अज्ञात ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद शिकायत दर्ज कराई है।