समय समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए : डॉ. सिकरवार

– स्व. महेश गोयल स्मृति में रक्तदान शिविर संपन्न

ग्वालियर, 25 जुलाई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्व. महेश गोयल की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर किया गया। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक लश्कर पूर्व डॉ. सतीश सिंह सिकरवार एवं विशिष्ट अतिथि मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. महेश गोयल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि रक्तदान महादान है, समय समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। दीपक अग्रवाल ने बताया कि रक्त की जब जरूरत पडती है तो बहुत परेशानी का सामना करना पडता है, रक्तदान के प्रति जन जागरुकता भी जरूरी है। इस रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त 20 लोगों ने जरूरत पडने पर रक्तदान देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, शरद गोयल, धीरज गोयल, अनुप साहू, अशोक जैन, मुकेश गुप्ता, हेम सिंह ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान करने वाले सभी रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं प्रमाण पत्र भी मौके पर दिया गया। इस मौके पर रेडक्रास सोसाइटी के डॉ. एसडी शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुशवाहा, रितिक दुबे, रहमान खान, रिक्की रंजक को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अजय गोयल, अखिलेश गोयल, सुनील अग्रवाल, राजेश बंसल, विवेक अग्रवाल, श्रीकृष्ण गर्ग उपस्थित थे।