– जांच उपरांत पांच आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज
भिण्ड, 24 जुलाई। जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भौनपुरा में दो माह पूर्व फांसी लगाने से हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के उपरांत पांच आरोपियों के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस, 3(2)(ब्ही) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 24 मई 2025 को ग्राम पंच वाली घाट पर बबूल का पेड ग्राम भौनपुरा में ब्रजमोहन जाटव उम्र 35 साल का शव फांसी में लटका मिला था, जिस पर मर्ग क्र.11/25 दर्ज कर जांच में लिया गया था, जांच में पाया गया कि मृतक को आरोपीगण सोनू, प्रमोद, रामरूप, रामदत्त एवं जयवीर सभी बघेल निवासीगण ग्राम बैशपुरा किसी बात को लेकर प्रताडित कर रहे थे, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच उपरांत फरियादी सुखदेव पुत्र आशाराम जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम भौनपुरा की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।