भिण्ड, 21 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हैल्प लाईन की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि सीता जाटव पटवारी हल्का ग्राम पडकौली तहसील मेहगांव द्वारा सीएम हैल्पलाईन का सही जवाब न देने की जगह गलत जबाब अंकित किया है। सीता जाटव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय तहसील गोरमी रहेगा। इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
साधारण सभा की बैठक 25 जुलाई को
भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की जाएगी। जिसमें बैठक से संबंधित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक के एजेण्डा में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, अजा एवं जजा विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, अन्य विषय सभापति की अनुमति से रखे जाएंगे। बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित हों।