मौ नगर में इस समय सड़के पर दिनभर चलती हैं धूल भरी हवाएं

भिण्ड, 14 नवम्बर। मौ नगर में इस समय मौ, सेवड़ा, मेहगांवआदि जगह शहर के बीचोंबीच इस समय आरसीएल कंपनी द्वारा बनाई जा रही सड़क पर पानी ना डालने से दुकानदार वर्ग, मजदूर लोग, आने वाले यात्री, बस संचालक बहुत ही परेशान हैं। दिनभर उड़ती धूल से कई लोगों को अस्थमा की शिकायत हो रही है, साथ ही इस संबंध में जब आरसीएल कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की जाती है तो वह मूकदर्शक बन जाते हैं। करोड़ों रुपए के इस कार्य में सड़कों को इस तरह हल्की क्वालिटी का माल डाला जा रहा है, इसकी जांच अगर की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र के नया बस स्टैण्ड से लेकर पुराने बस स्टैण्ड सेंवड़ा और जगह गटी की सड़क होने के कारण खुद गई और आरसीएल कंपनी द्वारा दिनभर वाहन चलते हैं। उनकी धूल से दुकानदार बहुत ही प्रभावित हो रहे हैं। इसकी शिकायत भी कई बार की गई लेकिन मामला शून्य हैं।