जेल से भागने का प्रयत्न करने वाले आरोपी को दो वर्ष का कारावास

रायसेन, 13 नवम्बर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला रायसेन के न्यायालय ने जेल से भागने का प्रयत्न करने वाले आरोपी मचल सिंह पुत्र देवीसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अगरिया गढ़ी, थाना गैरतगंज, जिला रायसेन को दो वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया है। इस प्रकरण में राज्य की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रायसेन श्रीमती शारदा शाक्य ने की।
अभियोजन मीडिया प्रभारी जिला रायसेन श्रीमती शारदा शाक्य के अनुसार प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है कि 18 अगस्त 2021 को जिला जेल रायसेन से जेल प्रहरी प्रदीप वर्मा ने बंदी मचल सपेरा चिकित्सालय रायसेन से उपचार के दौरान फरार होने की कोशिश करने के संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई। जिला जेल रायसेन में परिरुद्ध उक्त आरोपी को पेट में अत्याधिक दर्द होने एवं उल्टी होने पर जेल के अंशकालीन चिकित्सक डॉ. एसके झारिया को फोन पर बताया गया था। उन्होंने बताया कि वह चिकित्सालय में ड्यूटी पर हैं। उक्त आरोपी को चिकित्सालय भेजा गया। डॉक्टर द्वारा आरोपी का एक्स-रे कराने के लिए लिखा गया। उक्त अरोपी एक्स-रे के कमरे से अचानक भागने लगा एवं हॉस्पिटल के बाहर बने नाले में कूद गया। जिसके पीछे प्रहरी स्टाफ ने भी दौड़ लगाकर नाले में कूदकर तत्काल उक्त आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर न्यायालय ने आरोपी को दो वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया है।