हादसे में घायल प्रौढ की उपचार के दौरान मौत

भिण्ड, 14 जुलाई। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर पुलिया के पास सडक दुर्घटना में घायल हुए प्रौढ की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह यादव निवासी ग्राम पीपरपुर, जसवंत नगर, इटावा उप्र ने अटेर पुलिस को सूचना दी कि गत 12 जून को उसका भाई अशोक कुमार यादव उम्र 55 साल अटेर में अपने किसी काम से जा रहा था, तभी अटेर पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा था, जहां गत दिवस उसने दम तोड दिया।