क्वारी नदी खतरे के निशान से 70 सेमी नीचे

-तेज धूप और उमस से लोग रहे बेहाल, अगले दो दिनों में बारिश के आसार

भिण्ड, 08 जुलाई। पिछले दिनों जिले में लगातार हुई बारिश के चलते जिले की नदियों का लेबल बढता जा रहा है। हालांकि सोमवार और मंगलवार को बारिश नहीं हुई लेकिन तेज धूप और उमस के चलते लोग बेहाल रहे। मंगलवार सुबह क्वारी नदी खतरे के निशान के निकट पहुंच कर महज 70 सेमी नीचे है। जबकि चंबल, सिंध नदियों का जलस्तर कुछ कम हुआ है।
क्वारी नदी खतरे के निशान से 70 सेमी नीचे
सोमवार सुबह 8 बजे तक क्वारी नदी डिडी घाट-वाटर लेबल 125.30 मीटर था, जो घटकर मंगलवार को 125.26 मीटर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल 70 सेमी नीचे है, जबकि खतरे का निशान 125.96 है मीटर पर है। चंबल नदी उदी घाट-वाटर लेबल 113.33 मीटर से घटकर 112.54 मीटर पर आ गया है, जबकि खतरे का निशान 119.80 मीटर पर है। उधर सिंध नदी मेहदा घाट-वाटर लेबल सोमवार को 114.04 मीटर था, जो मंगलवार को घटकर 113.53 पर आ गया है, जबकि खतरे का निशान 120.30 मीटर पर है।
अगले 48 घंटे में बारिश के आसार
पिछले एक सप्ताह में जिले में 251 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में 75 प्रतिशत आर्द्रता रिकार्ड की गई। अगले 48 घंटे में बारिश होने का अनुमान लगाया जारहा है।