– सीएमओ न होने से नगर की व्यवस्थाएं हुईं चौपट
भिण्ड, 24 जून। स्थानीय नगर परिषद दबोह से सीएमओ के स्थानांतरण होने के बाद आज तक खाली पडे स्थान पर कोई अधिकारी न आने से नगर परिषद के साथ आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे है। वहीं नगर परिषद कर्मचारियों को भी कई महत्वपूर्ण फाइल भी रुकी हुई हैं। जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना 2, निर्माण कार्य जैसी फाइल प्रमुख हैं। नगर परिषद में मुख्य नगर परिषद अधिकारी न होने से कर्मचारी भी मस्ती मारते रहते हैं। वहीं कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं तो उन्हें बापिस लौटना पडता है। देखा जाए तो नगर में कई निर्माण कार्यों के टेंडर भी अधूरे पडे हुए है।
यहां बता दें कि बीते 31 मई को दबोह सीएमओ के पद पर रहे प्रमोद बरुआ रिलीव हुए थे, जिसके बाद से आज तक किसी भी सीएमओ को दबोह नगर परिषद नहीं भेजा गया, जिससे नगर की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। वहीं कर्मचारियों का वेतन भी लटका हुआ है। ज्ञात रहे कि दबोह में पदस्थ रहे सीएमओ प्रमोद पर दबोह और आलमपुर दोनों नगर परिषदो की जिम्मेदारी थी, परंतु बीते रोज जारी हुई तबादला सूची में आलमपुर को तो सीएमओ मिल गया, मगर दबोह नगर परिषद को आज तक सीएमओ नहीं मिला। बता दें कि यह समय बारिश का मौसम चल रहा और इसी समय नगर के नालों की सफाई कार्य चलता है जिससे नगर में बाढ के हालत पैदा न पर अधिकारी न होने से नगर में सभी कार्य ठप पडे हुए है। फिलहाल तो वरिष्ठ अधिकारियों को किसी अन्य सीएमओ को प्रभार देना चाहिए जिससे नगर परिषद के कार्य प्रभावित न हों।