पौधारोपण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढियों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देने की दिशा में कदम : नागर

– जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने किया पौधारोपण
– चित्रकूट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं का किया निरीक्षण

ग्वालियर, 23 जून। मप्र जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) मोहन नागर ने सोमवार को विकास खण्ड मुरार में चित्रकूट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं का निरीक्षण कर उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में ‘एक पेड मां के नाम’ के तहत पौधारोपण किया।
उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा कि पौधारोपण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढियों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। आइए हम सब मिलकर प्रकृति के रक्षक बनें और इस धरती को फिर से हरा-भरा बनाएं। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ, जिला समन्वय धर्मेन्द्र दीक्षित, विद्यालय के प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग, ब्लॉक समन्वय प्रीति बाजपेयी, नवांकुर संस्था रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी हरिओम गौतम, सौरभ उपाध्याय, दीपक शर्मा, राजकुमार प्रजापति, रामगोपाल बघेल, मंजू राठौर, शैलेन्द्र चौधरी उपस्थित थे।