– अडोखर विद्यालय में पूर्व छात्रों का समागम समारोह आयोजित
भिण्ड, 23 जून। विद्यालय-महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का समागम समारोह अडोखर विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती उमावि अडोखर के सेवानिवृत्त प्राचार्य पूरन सिंह सिकरवार टकपुरा ने किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राचार्यद्वय जगदीश सिंह और सूरज सिंह ने विद्यालय के पूर्व अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र बडे बडे पदों पर आसीन हैं और कई पूर्व छात्रों द्वारा बडे-बडे कार्यों को करते देखकर मुझे अपार खुशी होती है।
इस सत्र में महाविद्यालय अडोखर के प्राचार्य अवधराज सिंह तोमर मंचासीन रहे। उपस्थित सभी पूर्व छात्रों ने अपने अपने परिचय में विद्यालय में अध्ययनरत समय के अनुभवों को सभी के बीच साझा किया। इन सत्रों का संचालन यहां की पूर्व छात्रा प्रेरणा चौहान ग्वालियर और उच्च श्रेणी शिक्षक जयसिंह चौहान मदनपुरा ने किया। 1958 से प्रारंभ हुए इस विद्यालय में तीन श्रेणियों में बैठकर विद्यालय उत्थान के बारे में चर्चा की गई। इस समूह चर्चा में पूर्व छात्रों ने विद्यालय महाविद्यालय प्रबंधन समिति में परिवर्तन की बात कही। विद्यालय के एक हिस्सा में मैरिज गार्डन प्रारंभ करने का सुझाव भी रखा। प्रबंधन में पूर्व छात्रों को सम्मिलित करने का भी सुझाव आया।
भोजनोपरांत संगठनात्मक सत्र की सामूहिक बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल ने की। इस बैठक में पूर्व छात्र संघ अडोखर को मजबूत करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अजमेर सिंह ने आभार ज्ञापित किया। आचार्य यदुवीर सिंह पवैया, धर्मेन्द्र सिंह आंतों, जयसिंह मदनपुरा, जगदीश सिंह, सूरज सिंह मदनपुरा, सेवाराम वर्मा टकपुरा, थानसिंह सिकरवार, राजेन्द्र सिंह फौजी, लावेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह किटाना, सुखलाल परमार सींगपुरा, जितेन्द्र सिंह गुड्डू, धर्मवीर सिंह सिकरवार, अभिलाख सिंह एवं गंभीर सिंह खेरियासिंध, वीरेन्द्र राठौर आदि ने कार्यक्रम की सराहना की। राकेश कुशवाह, रामनरेश शर्मा एवं राजेश हरदेनिया ने भी अपने विचार रखे। इस सत्र का संचालन करते हुए सरस्वती शिशु मन्दिर अडोखर के पूर्व आचार्य यदुवीर सिंह पवैया ने कहा कि अडोखर महाविद्यालय के छात्र यूनिवर्सिटी टॉपर निकलते थे। ज्ञान सिंह कौरव ने सरस्वती शिशु मन्दिर के लाभ बताए। पूर्व छात्र डॉ. महेन्द्र राठौर एवं डॉ. लोकेन्द्र सिंह ने विद्यालय में एक स्मार्ट कक्षा भी प्रारंभ करने का संकल्प लिया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि विद्यालय के लिए हर संभव मदद की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्षा कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि विद्यालय सरकार को सौंप देना चाहिए। जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने विद्यालय में रोजगार परक शिक्षा कोर्स चलाने की बात रखी। इसमें बाहर से आए हुए छात्रों ने अपने गुरुओं का सम्मान किया। पूर्व छात्र संघ अडोखर द्वारा पूर्व छात्र समागम स्मारिका प्रकाशित की गई, जिसका आज विमोचन भी हुआ। इस सत्र का संचालन प्रो. मूलचन्द्र सिंह ने किया। सभी छात्रों को प्रवेशिका के साथ साथ फाइल, प्रशस्ति पत्र और स्मारिका देकर विदा किया गया।