– निक्षय पोषण योजना तथा टीबी मरीज के परिजनों की स्क्रीनिंग में जिला भिण्ड के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर ने की प्रशंसा
भिण्ड, 23 जून। सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली तथा मिशन निदेशक (एनएचएम) की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। बैठक में जिले में निक्षय पोषण योजनांतर्गत टीबी मरीजों को दी जाने वाली सहायता राशि की समीक्षा में प्रदेश में जिला भिण्ड का प्रदर्शन उत्कृष्ट होने पर कलेक्टर द्वारा प्रशंसा की गई, साथ ही टीबी मरीजों के परिवारजनों की होने वाली स्क्रीनिंग, जाच में जिले के अच्छे कार्य की सराहना भी की।
भिण्ड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा को 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत जिले में कार्य में तेजी लाने तथा मरीजों की होने वाली एक्स-रे एवं नाट टेस्टिंग की उपलब्धि बढाने हेतु निर्देशित किया गया एवं अभियान की निंरतर ब्लॉकवार समीक्षा करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा एवं डीपीसी अवनीश दैपुरिया उपस्थित रहे।