भिण्ड, 19 जून। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हरीराम की कुईया कुशवाह कॉलोनी में किराए के मकान से रह रहे एक विद्युत कर्मचारी की कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार संजय साराठी पुत्र छोटेलाल सराठी उम्र 37 वर्ष विद्युत विभाग का कर्मचारी था।वह हरीराम की कुईया कुशवाह कॉलोनी में स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया के मकान में किराए से रह रहा था। हाल में उसे किन्हीं कारणों से विभाग द्वारा उसे सस्पेंड कर दिया गया था। बुधवार रात्रि भी वह कमरे पर सो गया। सुबह वह काफी देर तक नहीं जागा, तो मकान में रह रहे अन्य किराएदारों ने मकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लिया। घर वालों को सूचना दी गई। मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु गोहद स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कम कर जांच शुरू कर दी है।