– रायशुमारी की रिपोर्ट जाएगी भोपाल
भिण्ड, 16 जून। भिण्ड में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में नए जिलाध्यक्ष की तलाश के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीन दिन तक जिले में डटे केन्द्र व प्रदेश पर्यवेक्षकों ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं और कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा कर फीडबैक लिया। अब यह टीम 6 नामों का पैनल बनाकर भोपाल भेजेगी, जहां से अंतिम फैसला होगा। तीन दिन चली इस कवायद में 30 से ज्यादा नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की। इनमें जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव, शांति कुशवाह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा भदौरिया भी शामिल हैं।
वर्तमान जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि पर्यवेक्षक दल हर कार्यकर्ता के काम की मॉनिटरिंग कर रहा है। अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह फैसला संगठन के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय नेतृत्व मिलकर करेंगे।
ग्रामीण-शहरी के लिए होंगे अलग अध्यक्ष
पर्यवेक्षक दल में शामिल महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नसीम खान और पूर्वमंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि इस बार शहरी और ग्रामीण दोनों के लिए अलग-अलग जिलाध्यक्ष बनाए जाएंगे। भिण्ड, लहार, अटेर, मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा व पूर्व विधायकों, ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बैठक की गई।
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
सूत्रों के मुताबिक सभी दावेदारों में से पर्यवेक्षक 6 नामों का पैनल भोपाल भेजेंगे। वहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, उपनेता उमर सिंघार और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद सूची दिल्ली जाएगी। यदि सहमति बनी तो वहीं से नाम तय होंगेए अन्यथा 3 नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे।
इनके नामों की चर्चा शुरू
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर अब जिलेभर में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि ग्रामीण जिलाध्यक्ष ओबीसी वर्ग से और शहरी जिलाध्यक्ष सामान्य वर्ग से बनाया जाएगा। ओबीसी वर्ग से मानसिंह कुशवाह, रामशेष बघेल, अरविंद बघेल और रंजीत गुर्जर, जबकि सामान्य वर्ग से मनोज दैपुरिया, डॉ. राधेश्याम शर्मा, भरत चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी के नाम सामने आ रहे हैं। यदि महिला जिलाध्यक्ष पर सहमति बनी तो संजू जाटव, शांति कुशवाह और रेखा भदौरिया में से किसी एक को मौका मिल सकता है। हालांकि इन नामों के अलावा भी कई ऐसे नाम हैं जो प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं। उन नामों पर भी पर्यवेक्षक दल मंथन करेगा।