एसपी ने किया बरोही थाने का औचक निरीक्षण

भिण्ड, 15 जून। पुलिस महानिदेशक द्वारा रात्रि में अधिकारियों को थानों का औचक निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बरोही पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी बरोही अतुल भदौरिया एवं अन्य स्टाफ को एसपी ने आवश्यक निर्देश दिए।

राम नगर से किशोर अगवा, मामला दर्ज

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत रामनगर भिण्ड से किशोर के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 137(2) बीएनए के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी पंकज पुत्र अहिवरन गुर्जर उम्र 19 साल निवासी रामनगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसका 15 वर्षीय भाई शुक्रवार की शाम को बिना बताए घर से कहीं चला गया, जो अभी तक बापिस नहीं लौटा है। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके भाई को बहला-फुसलाकर ले गया है।