– किसी को आपत्ति हो तो करा सकते हैं दर्ज
भिण्ड, 14 जून। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उद्घोषणा द्वारा सूचित किया है कि पटवारी मौजा कस्बा भिण्ड से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तहसीलदार परगना भिण्ड द्वारा कस्बा भिण्ड की भूमि मन्दिर भिण्डी ऋषि बांके कस्बा भिण्ड सर्वे क्र.3553, 3554, 3555 किता 3 कुल रकवा 1.087 है. का कृषि प्रयोजन से उपयोग परिवर्तन कर व्यवसायिक प्रयोजन अंकित करने के संबंध में प्रतिवेदन पेश किया गया है। अत: उक्त सर्वे नंबरानों का कृषि प्रयोजन से उपयोग परिवर्तन कर व्यवसायिक प्रयोजन अंकित किए जाने में किसी को कोई आपत्ति हो तो वह प्रकरण में नियत तिथि 30 जून को न्यायालयीन समय में कलेक्टर के समक्ष स्वयं अथवा अपने वैध अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है, बाद म्याद प्रकरण में कोई सुनवाई नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने तीन शस्त्र लाईसेंस किए निलंबित
भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर लाईसेंसी जबर सिंह भदौरिया निवासी बरहद थाना मेहगांव की 315 बोर रायफल, लाईसेंसी रामवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह गुर्जर निवासी नबल सिंह का पुरा सुकाण्ड थाना गोरमी एनपी बोर एवं लाईसेंसी कन्हई मिर्धा पुत्र रामसनेही मिर्धा निवासी गढी थाना मेहगांव का 315 बोर का लाईसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हंै।