भिण्ड, 12 जून। दबोह क्षेत्र के ग्राम परैछा में नरसिंह महाराज के मन्दिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बुधवार को कलश यात्रा को शुरू हो गया है। जिसका समापन 17 जून को किया जाएगा।
इस अवसर पर कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जो गांव की नदी तट पर पहुंची, जहां से मंत्रोच्चार के बाद कलशों में जल भरा गया और मन्दिर परिसर पर पहुंची, जिसमें ग्रामवासियों समेत क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। कथा प्रारंभ करने से पूर्व समस्त ग्राम वासियों ने धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा निकाली। कथा का रसपान भास्कर शास्त्री महाराज वृंदावन धाम द्वारा कराया जा रहा है। भागवत कथा में पारीक्षत बनने का सौभाग्य कमलेशी देवी-कृष्णानंद चंसोलिया को प्राप्त हुआ है। रमेश चन्द्र चंसोलिया, रमाशंकर चंसोलिया, देवेन्द्र चंसोलिया, रमाकांत चंसोलिया ने श्रीमद् भागवत कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह कर अपने जीवन को सफल बनाने की अपील की है।