कभी पधारो हमारे गोहद नगर और देखो हालात

भिण्ड, 12 जून। पर्यटन विभाग द्वारा विज्ञापन के माध्यम से अपने प्रदेश में आगमन के लिए आमंत्रण दिया जाता है, ताकि पर्यटक हमारे प्रदेश में आकर हमारी व्यवस्था से रूबरू हों। लेकिन समाचार पत्र के माध्यम से गोहद नगर आगमन के लिए इसलिए आमंत्रित किया जा रहा है कि इंसानियत के नाते आप भी देखें कि गोहद नगर की जनता नारकीय जीवन गुजार रही है।
यहां की खुर्दबुर्द सडकें गर्भवती महिलाओं के दर्द बढाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं, देखें कि कैसे यहां के नागरिक राह चलते दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, कैसे यहां के लोगो के नवीन वाहन कबाड की शक्ल ले चुके हैं। गोहद नगर की जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 118 करोड रुपए की जलावर्धन योजना स्वीकृत की गई, जिसमें नगर में नवीन टंकी का निर्माण सहित नवीन पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जो लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। साथ नवीन टंकियों तक पानी पहुंचाने का टेस्ट भी किया गया है। पिलुआ डेम से फिल्टर कर गोहद तक पानी पहुंचाने की जलावर्धन योजना की सफलता तो समय के गर्त में है, लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। उससे यहां के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
सडकों पर उडती धूल से लोग दमा की बीमारी का शिकार हो सकते हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा खुदाई करते समय पेकिंग न करने से धूल के गुब्बार उड रहे हैं। जहां पाइप लाइन डालने के बाद सीसी से पेकिंग नहीं की गई है और ना ही पानी का छिडकाव किया जा रहा है। गोहद विधानसभा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस काबिज है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है, संबंधित पार्टी के लोग एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं, जनता अपने हाल पर रो रही है।