मावि नवलपुरा एवं बसंतपुरा में विद्यालय तक पहुंच मार्गों की समस्या का किया समाधान

– एसडीएम लहार ने रौन क्षेत्र में स्कूल एवं आयुष केन्द्रों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 10 मई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार विजय सिंह यादव ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रौन अरुण कुमार मिश्रा के साथ गत दिवस शासकीय माध्यमिक विद्यालय नौधा, प्राथमिक विद्यालय नवलपुरा, माध्यमिक विद्यालय बसंतपुरा एवं आरोग्यम केन्द्र बसंतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीनों विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा अभी तक नवीन प्रवेशी बच्चों के सर्वे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्रों को नि:शुल्क वितरण की जाने वाली किताबों की भी जानकारी ली। शिक्षकों ने बताया कि जो पुस्तके छात्रों को वितरण हेतु प्राप्त हुई थीं उन्हें वितरित किया जा चुका है एवं रिकार्ड संधारित है।
बसंतपुरा स्कूल निरीक्षण के दौरान ग्राम सरपंच ने एसडीएम लहार को अवगत कराया कि स्कूल के पहुंच मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या है। एसडीएम यादव ने मौके से ही तहसीलदार रौन श्रीनिवास शर्मा को फोन लगाकर 3 दिन में पहुंचमार्ग का सीमांकन कर उसे नियमानुसार बहाल करने के निर्देश दिए। वहीं नवलपुरा में स्कूल मार्ग के दोनों ओर मोरम डलवाकर स्कूल रास्ते को बेहतर कराने के निर्देश सरपंच को दिए।
एसडीएम विजय सिंह यादव ने आयुष केन्द्र बसंतपुर का निरीक्षण किया। उक्त केन्द्र पर एएनएम की व्यवस्था न होने से टीकाकरण की गति धीमी थी, जिसको लेकर एसडीएम ने मौके पर से ही बीएमओ रौन अनिल शर्मा को निर्देश दिए की नजदीकी एएनएम को आयुष्मान केन्द्र पर तत्काल नियुक्त करें, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्दी लिवर कैंपेन चलाया जा रहा है, एसडीएम ने स्वयं का भी बीएमआई कराया एवं जानकारी ली, डॉ. गुप्ता ने बताया कि लोगों को बेहतर लिवर केयर हेतु उनकी स्कैनिंग की जा रही है एवं आवश्यक सुझाव एवं दवाएं दी जा रही हैं, इसके अलावा एसडीएम ने वैक्सीनेशन की जानकारी ली, साथ ही सीजनल बीमारियों से संबंधित विभिन्न दवाइयां जैसे कैल्शियम, आयरन, छोटे बच्चों के लिए आयरन सिरप, जिंक टेबलेट, ओआरएस इत्यादि दवाओं की स्थिति बेहतर पाई गई।