भिण्ड, 07 जून। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य खेल अकादमी भोपाल के अंतर्गत मप्र राज्य वाटर स्पोर्टस के सत्र 2025-26 हेतु प्राथमिक चयन कार्यक्रम सात जून को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक स्थान गौरी सरोवर भिण्ड पर आयोजित किया जा रहा है।
इस चयन कार्यक्रम में जिले के 10 से 16 वर्ष तक के बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं, जो भी बालक/ बालिका वॉटर स्पोर्टस रोइंग ट्राइल में भाग लेना चाहते हैं, वह अपने साथ मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साईज का फोटो सहित निर्धारित तिथि व स्थल पर प्राथमिक प्रतिभा चयन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। खिलाडी को आवास, भोजन एवं यात्रा व्यय वहन करना होगा। अधिक जानकारी हेतु खिलाडी कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग भिण्ड में कार्यालयीन समय में अथवा बलराम सोनी, रोईंग प्रशिक्षक, खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भिण्ड से मोबाइल नं.7000236184 पर संपर्क कर सकते हैं।