अडोखर में पूर्व छात्र सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

भिण्ड, 05 मई। विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय अडोखर के सेवानिवृत्त प्राचार्य सूरज सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पूर्व छात्र सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अडोखर में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें तय किया गया कि आगामी 22 जून को विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय परिसर अडोखर में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान सम्मेलन की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व छात्रों के बीच चर्चा हुई और विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नाम तय किए गए। इसके साथ ही प्रचार प्रसार, पंजीयन टीम एवं समन्वय एवं संयोजन टीम का गठन भी किया गया है।
विदित हो कि विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय में सन 1959 से पढे हुए पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें पढे हुए कई छात्र आज बडे बडे पदों पर आसीन हैं। उन्हें भी इस सम्मेलन में बुलाया जाएगा। बैठक में सेवानिवृत्त प्राचार्य जगदीश सिंह, पूर्व छात्र प्रभाष जैन, धर्मेन्द्र सिंह, आचार्य सेवाराम वर्मा, अभिलाख सिंह, यदुवीर सिंह, धर्मवीर सिंह सिकरवार, जयसिंह, जितेन्द्र सिंह, अहिवरन सिंह, कमलकिशोर, राकेश सिंह, कुंवर सिंह सरपंच प्रमुख रूप से उपस्थिति थे। बैठक के दौरान दौरान मीडिया का दायित्व वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह पवैया एवं बीरू तोमर को सौंपा गया है।