जिला साथी अभियान के संबंध में ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 26 मई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के निर्देशानुसार जिला साथी अभियान के अंतर्गत गठित यूनिट के सदस्यों हेतु एक दिवसीय ओरियंनटेंशन कार्यक्रम का आयोजन एडीआर सेंटर भिण्ड में न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुश्री अनुभूति गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा समाज के निराश्रित बच्चों के आधार रजिस्ट्रेशन एवं विधिक सशक्तिकरण हेतु एक विशेष अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। जिसे सर्वे फॉर आधार एण्ड एक्सेस टू ट्रेकिंग एण्ड होलिस्टिग इनक्लूजन (साथी) अभियान नाम दिया गया है। जिसके अंतर्गत निराश्रित बच्चों, जिनका आधार रजिस्टे्रशन नहीं है, उनका आधार रजिस्टे्रशन कराया जाना है, जिससे उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ ही विभिन्न बाल कल्याण विधियों का लाभ प्राप्त हो सके। उक्त अभियान को जिला स्तर पर प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए जिला साथी कमेटी का गठन भिण्ड जिले में भी किया गया है।
साथी अभियान के अंतर्गत गठित कमेटी हेतु आयोजित उपरोक्त ओरियंटेशन कार्यक्रम में साथी कमेटी की अध्यक्ष अनुभूति गुप्ता न्यायाधीश/ सचिव जिला प्राधिकरण भिण्ड ने अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया एवं उपस्थितजन को बताया कि उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य निराश्रित बच्चे जो गली, मोहल्लों, फुटपाथ एवं अन्य किसी भी जगह पर मिलते हैं, उनके लिए हमें आधार-कार्ड बनवाए जाने संबंधी कार्रवाई की जानी है। सचिव ने सभी सदस्यों को बताया कि हमें 26 मई से सर्वे शुरू करना होगा, जिससे उन्हें चिन्हित कर आधार-कार्ड बनवाऐ जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाए।
इसी क्रम जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली द्वारा विगत दिनों में नालसा जिला साथी अभियान शुरू किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब और निराश्रित बच्चों के अधिकारों एवं हितों को संरक्षित करने हेतु विशेष साथी इकाई का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से निराश्रित बच्चों को उनके मिलने वाली विधिक सेवाएं उपलब्ध करा सकें। कार्यक्रम में पैनल लॉयर्स, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास, जिला चिकित्सालय के अधिकारी, कर्मचारीगण, विशेष पुलिस इकाई के पुलिसकर्मी, पैरालीगल वॉलेंटियर्स आदि उपस्थित रहे।