27 दिसंबर 1999 से जारी है चंबल प्रदेश गठन की मांग : चौबे

– चौथी पीढी के लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लिखा पत्र

भिण्ड, 19 मई। राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग के संयोजक नरसिंह कुमार चौबे ने बताया कि चंबल नदी का उदय मालवा मप्र में हुआ है। मालवा से चली चंबल नदी राजस्थान और मप्र की सीमा पर बांधों का निर्माण होने से किसानों की समस्याओ का निदान हुआ और किसान खुशहाल हुआ और चंबल अंचल में आकर चंबल नदी का अस्त हुआ। यहां पर चंबल नदी का पानी ऐसा है कि किसान वर्षा के पानी पर निर्भर रहता है जबकि अंचल में पांच-पांच नदियों का जलसंगम है। क्वारी, चंबल, यमुना, सिंध और पहुज जलसंगम पर पचनदा बांध की परियोजना 25 अक्टूबर 1983 में बनाई गई थी। केन्द्र सरकार से योजना के लिए लाखों अरबों रुपए का बजट आता रहा है, लेकिन पचनदा बांध परियोजना पर काम आज तक शुरू नहीं हो पाया है।
चौबे ने बताया कि अगर पचनदा बांध का निर्माण हो जाता है तो चंबल अचल में भूमि कटाव कम होता, जमीन का वाटर लेवल कम नहीं होता। सिंचाई, बिजली समस्या का समाधान होता, चंबल अंचल में नदियों का पानी ऐसा है कि किसान वर्षा पर निर्भर रहता है और किसान कर्ज में डूबा रहता है। किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। उन्होंने बताया कि चंबालंचल की समस्या और निदान के मुख्य बिन्दुओं को लेकर राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी द्वारा 27 दिसंबर 1999 से पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती अंतिम छोर पर 22 जिलों को मिलाकर जनता के बल पर पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग की गई है। उप्र से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर, मप्र से गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिण्ड, राजस्थान से धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, कोटा, बारा, झालावाड जिले शामिल हैं।
चौबे ने बताया कि पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति/ सभापति, राज्यसभा, लोकसभा अध्यक्ष, मुख्य न्यायधीश उच्चतम न्यायालय, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा को पृथक चंबल प्रदेश गठन का नक्शा सहित 27 दिसंबर 1999 को आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया गया है और उप्र, मप्र और राजस्थान तीनों प्रदेशों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि समय के अनुकूल है पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग, पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू (चाचा) के चौथी पीढी के लोकसभ सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 25 जुलाई 2024 को पत्र लिखा गया है.। आग्रह किया गया है कि पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग को लोकसभा में संसदीय पटल पर रखने का अनुरोध किया गया है।
चौबे ने बताया कि चंबल कलशा रथ यात्रा भिण्ड जिले के क्वारी नदी के किनारे बसे ग्राम सिमराव में पहुंचने पर गढी वाले हनुमान मन्दिर पर चंबल, क्वारी, यमुना, सिंध और पहुज पांच-पांच नदियों के जल संगम से विधि-विधान से पूजा अर्चना व चरण वंदना की। सेना प्रमुख हनुमान जी से आशीर्वाद लिया।