लोकायुक्त टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते एएसआई को दबोचा

– मालनपुर थाने में पदस्थ एएसआई ने मारपीट के मामले में दो लोगों के नाम हटाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

भिण्ड, 07 मई। औद्योगिक क्षेत्र थाना मालनपुर में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार दोपहर 12.30 बजे मालनपुर थाना एएसआई तुलसीराम कोठारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकडा। एएसआई एक मारपीट के मामले में दो लोगों के नाम हटाने के एवज में रुपए मांग रहा था।
फरियादी दिनेश पुत्र शिव सिंह धाकड निवासी सिंघवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी एवं बंटी बंसल उर्फ बृजेन्द्र पाल बंसल की पुरानी रंजिश के चलते 13 अप्रैल को मैं शाम को हरिराम के पुरा पर अपने समाज में निमंत्रण खाने गया था। उसी समय योजना बना कर बंसल ने अपने अन्य परिवार जनों के साथ मुझ पर प्राण घातक हमला कर दिया जो कि बृजेन्द्र पाल बंसल द्वारा कुल्हाडी से पीछे से मेरे सिर पर बार किया। जिससे मेरे सिर में लगी और आठ टांके आए।
ग्वालियर में अस्पताल में भर्ती रहा उसकी रिपोर्ट पर बंसल के एवं परिवार जनों पर एफ आई आर दर्ज करने का आवेदन मेरे द्वारा मालनपुर थाने में दिया गया। जिसमें 13 अप्रैल की घटना में 4 मई को रिपोर्ट दर्ज की गई। वह भी मेरे एवं मेरे परिवार जनों समेत 7 लोगों के खिलाफ मालनपुर थाना पुलिस द्वारा इतने दिनों में जांच की जबकि मेरे द्वारा कैमरे की फुटेज एवं सत्य घटना पुलिस अधीक्षक भिण्ड को भी पहुंच चुका था। उनको निष्पक्ष जांच के आवेदन दिए, लेकिन जांच कर्ता तुलसीराम कोठारी एएसआई ने नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपउ की मांग की, जिस पर मैंने 15 हजार रुपए पर राजी कर लिया। फिर मैने 5 मई को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से संपर्क किया। सारा रिकार्ड दिया, जिस पर बुधवार को दोपहर 12.30 बजे के लगभग लोकायुक्त टीम ग्वालियर से एसडीओपी विनोद सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में टीम आई टीम ने पुलिस थाने के पीछे बने सरकारी क्वार्टर में रहने वाले एएसआई तुलसीराम कोठारी को रंगे हाथों 15 हजार रुपए फरियादी से लेते हुए पकडा। पहले पैसे हाथ में लेकर जेब में रखे फिर उन्होंने कमरे में रख दिए, वहीं कमरा में छापामार कार्रवाई में रंगे हाथ 15 हजार रुपए लेते पकडे गए। लोकायुक्त टीम रिश्वत का प्रकरण दर्ज किया गया। इनके साथ लोकायुक्त एसडीओपी विनोद सिंह कुशवाह एवं रानीलता नामदेव, टीआई बृजमोहन सिंह नरवरिया, अंजली शर्मा एवं सुरेन्द्र जैमिल, हेमंत शर्मा, देवेन्द्र पवैया, विनोद शाक्य, धीरज नायक, अंकित शर्मा, आरिफ खान, इकबाल खान, जसवंत, बलवीर सिंह आदि कार्रवाई में रहे। इस कार्रवाई के दौरान गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार एवं मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी मौजूद थे।