‘हर घर दिवाली’ में बच्चों, किशोरों एवं जरूरतमंदो में बांटी खुशियां

रास ग्वालियर के आनंदकों ने मनाई मदद वाली दिवाली

ग्वालियर, 06 नवम्बर। राज्य आनन्द संस्थान की मदद को प्रोत्साहित करने वाली अवधारणा के अनुरूप ‘हर घर दिवाली’ अभियान में निर्देशानुसार राज्य आनंद संस्थान जिला ग्वालियर के डीपीएल (आनंद) विजय कुमार (उपमन्यु) के समन्वय से आनंदक साथियों ने स्वैच्छिक सहयोग कर अपने संसाधनों से साधन विहीन बच्चों, किशोरों और जरूरतमंदों को ‘हैप्पी दिवाली किट’ का वितरण किया ।

प्रेरक पहल ‘हर घर दिवाली’ अभियान में धनतेरस पर आनंदकों ने विवेकानंद नीडम में पाठशाला में पढऩे आने वाले बच्चों को मिठाई, नमकीन, चिप्स, बिस्कुट, मोमबत्ती, फुलझड़ी के पैकेट और खील-खिलौने से तैयार बच्चों की हैप्पी दिवाली किट का वितरण कर खुशियां बांटी। इसी क्रम में दीपावली पर किशोर गृह ग्वालियर में किशोरों के बीच देने के आनंद भाव से आत्मदृष्टि आनंद क्लब और प्रेरक आनंदकों ने किशोरों को हैप्पी दिवाली किट का वितरण कर खुशियां बांटी। इन अवसरों पर डीपीएल विजय कुमार उपमन्यु, ई. एके शर्मा, पवन दीक्षित, ओमप्रकाश दीक्षित, डॉ. अतुल रायजादा आदि आनंदक उपस्थित रहे।
दीपावली के दिन रास ग्वालियर की आनंदक टीम द्वारा विवेकानंद नीडम के सामने सिंधिया नगर (आ.बस्ती) में हर घर दिवाली मदद से आनंद की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां उपस्थित लोगों के बीच आनंद की ओर सत्र के बाद जरूरतमंदों परिवार के लोगों को दिवाली मनाने के लिए आनंदक टीम ने फुलझडिय़ां, दीये, मोमबत्तियां, माचिस पैकेट, मिठाई, नमकीन, बिस्कुट पैकेट, पूजन सामग्री की हैप्पी दिवाली किट वितरित की गई। इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान ग्वालियर के जिला समन्वयक/ डीपीएल विजय कुमार (उपमन्यु), ई. एके शर्मा, सुनील चोपड़ा, पवन दीक्षित, डॉ. रूपा आनंद, तृप्ति शर्मा, प्रमिल चोपड़ा, केके बुटोलिया, गजेन्द्र सरकार, ब्रजेन्द्र कुशवाह आदि आनंदक उपस्थित रहे।

इसी क्रम में गोवर्धन पूजा वाले दिन रेडक्रॉस सोसाइटी भवन परिसर स्थित आनंदम केन्द्र (नेकी स्थल) ग्वालियर में भी हैप्पी दिवाली किट का वितरण कर मदद से आनंद वाली दिवाली मनाई गई। इस अवसर पर ई. सुरेन्द्र कुशवाह, नाथूसिंह, रिंकी रजक आदि आनंदक उपस्थित रहे। रास ग्वालियर जिला समन्वयक विजय कुमार उपमन्यु ने प्रेरक पहल हर घर दिवाली अभियान में योगदान करने वाले सभी आनंदक साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।