अजरबैजान में भिण्ड के अभिषेक ने दिखाया दम

भिण्ड, 02 मई। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम विजयपुरा निवासी से आने वाले अभिषेक पुत्र आशा-वेदसिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करके करके अजरबेजान की राजधानी बाकू में कयाकिंग एक हजार मीटर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। यह जानकारी किशोरी बोट क्लब संरक्षक एवं कयाकिंग कैनोइंग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेगोपाल यादव ने दी।
जूनियर वर्ग में अपने साथी खिलाडी सचिन के साथ मिलकर अभिषेक ने प्रारंभ से ही अपने वोट को पीछे नहीं होने दिया। अभिषेक और साथी के संयुक्त प्रयास से मप्र टीम का हिस्सा रहे यह दोनों खिलाडी ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया। यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। इस प्रतियोगिता में 22 देश के खिलाडियों ने भाग लिया और जिसमें तीसरा स्थान प्राप्त करने में भिण्ड के अभिषेक सफल रहे। अभिषेक की सफलता में उनके मुख्य कोच कैप्टन पीके बरोही का विशेष योगदान रहा। उनकी इस सफलता पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक असित यादव, कयाकिंग कैनोइंग और वाटर स्पोर्ट्स से जुडे राधेगोपाल यादव, कुलदीप सिंह कुशवाह, डॉ. योगेन्द्र यादव, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, गगन शर्मा, अमित सिरोठिया, धर्मेन्द्र भदौरिया, राहुल यादव आदि सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।