उद्यानिकी के नवाचार के रूप में ड्रेगन फ्रूट की खेती से सपने को किया साकार

– जिलेदार सिंह यादव की प्रेरणादायक कहानी

भिण्ड, 02 मई। भिण्ड जिले के विकास खण्ड अटेर के ग्राम सिमराव के किसान जिलेदार सिंह यादव ने अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से अपनी किस्मत ही बदल डाली है। उद्यानिकी के नवाचार के रूप में महज एक बीघा भूमि में ड्रेगन फ्रूट करने का निर्णय लिया। यह निर्णय उनकी जिंदगी का सबसे बडा मोड साबित हुआ। उद्यानिकी विभाग के परामर्श सहयोग से उन्होंने ड्रेगन फ्रूट की खेती शुरू की जिसका नतीजा शानदार सफलता के रूप में सामने आया।
कृषक जिलेदार सिंह यादव ने बताया कि गुजरात से ड्रेगन फ्रूट के पौधे मंगवाए थे, करीब 26 रुपए का एक पौधा मिला। उन्होंने एक बीघा जमीन में 150 पिलर लगाकर प्रति पिलर 4 पौधे के हिसाब से कुल 600 पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि 18 माह में फल आना शुरू हो जाते हैं। एक बार की लागत में यह पौधे लगभग 15 साल तक फल देते हैं। सबसे बडी सफलता तब मिली जब उनके द्वारा उगाए गए ड्रेगन फ्रूट के पौधों में 18 महीनों के बाद फल आना शुरू हुए और एक पिलर में करीब 15 फल लगे। बाजार में ड्रेगन फ्रूट फल की कीमत 100 रुपए प्रति नग है। इस सफलता ने जिलेदार सिंह को न केवल आर्थिक रूप से मजबूत किया, बल्कि जिले के एक प्रेरणादायक किसान के रूप में भी पहचान दिलाई। जिलेदार सिंह यादव अब अन्य किसानों को भी उद्यानिकी खेती अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि समूह बनाकर उद्यानिकी फसल का उत्पादन किया जाए ताकि इसका लाभ हर किसान को मिले। उनकी मेहनत और नवाचार साबित करता है कि अगर सही तकनीक और संकल्प के साथ खेती की जाए, तो कम लागत में भी शानदार सफलता हासिल की जा सकती है। उनकी कहानी उन सभी किसानों के लिए प्रेरणादायक है, जो कम संसाधनों में बडी सफलता की राह तलाश रहे हैं।