– पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
भिण्ड, 27 अप्रैल। नगर के सुभाष चंद्र बोस मण्डल के बूथ क्र.38 कैम्ब्रिज मोंटसरी स्कूल नवादाबाग भिण्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121वां संस्करण भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना। तदुपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम भारतीय जनता युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में शांति लौट रही थी। वहां पर्यटकों की संख्या बढ रही थी। विकास कार्य तेजी से हो रहे थे। ऐसे में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों पर हमला कर उसे फिर से तबाह करने की कोशिश की है। पूरा देश आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर दुखी है, हर भारतीय का खून खौल रहा है। इस दुख में पूरी दुनिया भारत के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को कडी सजा देने की बात दोहराई।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप टीपू भदौरिया ने कहा कि पूरी दुनिया आतंक के खिलाफ इस लडाई में 140 करोड देशवासियों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीडितों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलकर रहेगा। आज दुनिया देख रही है कि आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वह पूरी दुनिया में है। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य सिद्धार्थ जैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह भदौरिया आशु, किसान मोर्चा के जिलामंत्री महेन्द्र कुशवाह, मण्डल उपाध्यक्ष शिवेन्द्र शुक्ला, युवा नेता आशीष बौहरे, राधाचरण शर्मा, रवि बघेल, मोंटी शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।