ग्वालियर, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए बर्बर आतंकी हमले में 27 निर्दोष भारतीयों की नृशंस हत्या के विरोध में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा एवं पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रवीण पाठक के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष भैयालाल भटनागर के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कडा विरोध दर्ज कराया गया। इस भीषण घटना के विरोध स्वरूप शहर के प्रमुख स्थल महाराज बाडा पर आतंकवाद का पुतला दहन कर आतंक के खिलाफ कडा संदेश दिया गया।
पुतला दहन प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कडी निंदा करते हुए कहा कि देश में बढती आतंकी गतिविधियां बेहद चिंताजनक हैं। केन्द्र सरकार को कठोर कदम उठाकर दोषियों को तुरंत सजा दिलानी चाहिए। कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की और केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की। विरोध करने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष वीरसिंह तोमर, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, मेहबूब भाई चौन वाले, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चावला, राजेश बाबू, राकेश शर्मा, अब्दुल हमीद खां, तरुण यादव, संजय फडतरे, कपिल पाल, जंगबहादुर सिंह, धर्मेन्द्र जैन, पट्टू पांडेय, विजय शर्मा, श्यामसुंदर श्रीवास्तव, पल्लव शर्मा, मुन्ना सिकरवार, धीरज ढींगरा, मोहित दुसेजा, दिनेश शर्मा, मोनू भटनागर, श्याम गुप्ता, अंसार खां, शब्बर खान, संजीव जयंत, विकास खरे, असलम शेर खान, अरमान, आकाश खटीक, शिवा कुशवाह, बिंदु खान, पप्पू शाक्यवार, इशू शर्मा, भगवान सिंह सोलंकी, अजय गुप्ता, आरिफ खान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित थे।