– घर में रखा अनाज, चार मवेशी, चार बाइकें, चार साइकिल सहित सब हुआ कुछ खाक
भिण्ड, 23 अप्रैल। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में सिकहटा गांव के हार के पुरा मजरा में बुधवार दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण पास ही से गुजरी बिजली की 33 केव्ही लाइन से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। इस घटना में सात लोग झुलस गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा चार भेंसें, चार बाईक, तीन साइकिलों के अलावा घर में रखा गेहूं, सरसों, चना और गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया।
सिकहटा निवासी दिनेश बघेल ने बताया कि उसके घर के ऊपर से बिजली की बडी लाईन निकली हुई है। बुधवार दोपहर 12 बजे से 33 हजार केवी लाईन से बार बार चिंगारी निकल रही थी। इस बात की सूचना बिजली कंपनी के अफसरों को फोन दी, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आने की बजाय उन्हें कार्यालय आकर सूचना देने को कहा। इसी बीच दोपहर करीब एक बजे आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और सब कुछ जल गया। आग लगने के बाद कोई भी फायर बिग्रेड और कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। आग बुझने के बाद पुलिस पहुंची, तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। दिनेश बघेल ने बताया की मेरा पूरा घर जल कर राख हो गया है। करीब सात लाख का नुकसान हुआ है, अब हमें भीख मागने की नौबत हो गई है।
कीचड में कूदकर बचाई जान
दिनेश ने बताया कि उस आग की चपेट में वह भी आ गया। शरीर में बुरी तरह जलन हो रही थी, उसके घर के बाहर कीचड थी वह उसी कीचड में कूद गया, जिससे उसे हो रही जलन में आराम मिला। इसके बाद पुलिस वाले हम घायलों को जिला अस्पताल ले आए हैं।
यह सात लोग हुए घायल
बडी लाइन की चिंगारी से एक ही घर के 7 लोग झुलस गए हैं। इनमें रघुवीर बघेल 75 वर्ष, दिनेश बघेल 35 वर्ष, रीना बघेल पत्नी दिनश बघेल 30 वर्ष, रौशनी पुत्री दिनश बघेल 13 वर्ष, अंकुश 12 वर्ष, अनुज 9 वर्ष, अरुण 7 वर्ष पुत्रगण दिनेश बघेल शामिल हैं। गंभीर रूप से झुलसे रघुवीर बघेल, दिनेश बघेल एवं रीना बघेल सहित तीन लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य का प्राथमिक उपचार ऊमरी स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया।