– एलोवेरा पौधे का संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक विपणन विषयों पर दी जानकारी
भिण्ड, 23 अप्रैल। आयुष विभाग एवं मप्र राज्य औषधि पादप बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार देवारण्य योजनांतर्गत हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तारतम्य में जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के मार्गदर्शन में भिण्ड जिले में ब्लॉक स्तर पर ‘एक जिला एक औषधीय पौधे (एलोवेरा)’ के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकास खण्ड पर कृषकों, संग्राहकों, एफपीओ सदस्यों आदि को पूर्व में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में एलोवेरा पौधे के औषधीय गुणों को बताकर, पारंपरिक फसल की तुलना में कम लागत, कम देखभाल, कम सिंचाई एवं अधिक उपार्जन आदि के कारण इसकी फसल से होने वाले लाभों के बारे में बताया। साथ ही एलोवेरा पौधे का संग्रहण, भण्डारण, प्राथमिक विपणन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। जिलेभर से 150 से अधिक कृषकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर एलोवेरा की फसल करने में उत्साह दिखाया।