भिण्ड, 04 अप्रैल। गत दिवस देश की संसद में भाजपा नीत सरकार ने वक्फ विल का संशोधन कर वक्फ बोर्ड पर नकेल कसने का जो काम किया उसको लेकर भाजपा नेता कानूनी विधि विभाग संयोजक अर्पित मुदगल ने कहा कि केन्द्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक से गरीब मुसलमानों को उनका हक मिलेगा और इससे उनके अच्छे दिन आएंगे। इस विधेयक का उद्देश्य देश में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करना है।
उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम 1995 के तहत मुसलमानों द्वारा दान की गई संपत्तियों के प्रबंधन को नियंत्रित किया जाता है और अब केन्द्र सरकार ने इस अधिनियम में बदलाव किया है, जिससे गरीब मुसलमानों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा आज एक ऐतिहासिक दिन है, जब संसद ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025’ को स्वीकृति देकर वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के युग का अंत किया है और न्याय व समानता के युग की शुरुआत की है। इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियां अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होने वाली हैं। इससे निश्चित ही मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा।
भाजपा नेता मुदगल ने करोडों लोगों को न्याय देने वाले इस महत्वपूर्ण बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित इस बिल का समर्थन करने वाले सभी दलों व सांसदों का हृदय से आभार अभिनंदन व्यक्त किया।