निगमायुक्त ने की राजस्व विभाग की समीक्षा, दिए निर्देश
ग्वालियर, 02 अप्रैल। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित निगम मार्केट की रिक्त दुकानों को लेकर उनके आवंटन एवं अन्य उपयोग को लेकर आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई करें तथा शहर में निगम की अन्य जो भूमि रिक्त हैं उनको लेकर प्लानिंग करें कि उनका क्या उपयोग किया जाए। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त सुनील चौहान, नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने सर्वप्रथम निगम के राजस्व वसूली की जानकारी ली तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि अलग अलग मद में हुई राजस्व वसूली की प्रतिशत के आधार पर जानकारी आगामी बैठक में उपलब्ध कराएं। इसके पश्चात शहर के खुर्जे वाला मोहल्ला मार्केट, हुजरात मार्केट, ढोली बुआ का पुल, गजराराजा मार्केट, आवा महाराज की गली में स्थित मार्केट, सागरताल मछल मण्डी में स्थित मार्केट, नौगजा रोड इत्यादि सहित विभिन्न मार्केटों में रिक्त निगम की दुकानों की जानकारी ली तथा दुकानों से आने वाले राजस्व एवं रिक्त दुकानों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस मार्केट में दुकानें रिक्त हैं उन्हें कैसे आवंटित किया जाए अथवा उनकी लीज की जाए। इसको लेकर प्लानिंग करें तथा नियमानुसार अन्य उपयोग हेतु भी कार्रवाई प्रारंभ करें।
बैठक में लीज के प्रकरणों की जानकारी के साथ ही पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की, जिसमें यह निर्देश दिए कि शहर में जितनी पार्किंग विभागीय स्तर पर चलाई जा रही हैं, उनका भौतिक परीक्षण कर संबंधित उपायुक्त उनकी स्थिति को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिन पार्किंग स्थलों के टेंडर हो रहे हैं अथवा अन्य स्थानों पर चल रही पार्किंग का निरीक्षण करें तथा आगामी बैठक में जानकारी प्रस्तुत करें। वहीं ट्रेड लाइसेंस को लेकर चर्चा करते हुए ट्रेड लाइसेंस की जानकारी ली तथा पिछले ट्रेड लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए सभी संबंधितों को मैसेज इत्यादि कराने के निर्देश दिए।