निषाद राज की जयंती पर फिशरमेन कांग्रेस ने किया शरबत वितरण

ग्वालियर, 02 अप्रैल। निषाद राज की जयंती के अवसर पर फिशरमेन कांग्रेस ने फूलबाग चौराहा पर शरबत वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने निषाद राज की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यपर्ण करते हुए कहा कि निषाद राज वह महापुरुष थे जिन्होंने भगवान श्रीराम के वनवास के समय सच्चे मित्र, सहयोगी और मार्गदर्शक की भूमिका निभाई थी। जब पूरी अयोध्या श्रीराम के वनगमन से शोकाकुल थी, तब निषाद राज ने न केवल उनका स्वागत किया, बल्कि अपने सेवाभाव से उन्हें आगे का मार्ग भी प्रशस्त किया। यह उनकी सच्ची मित्रता, भक्ति और सेवा-भावना का उदाहरण है। निषाद राज की जयंती के अवसर पर शरबत वितरण कार्यक्रम केवल एक पेय पदार्थ बांटने की क्रिया नहीं, बल्कि उनकी परोपकारी भावना का सम्मान है। गर्मी के इस मौसम में शरबत पिलाना सेवा और समर्पण का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि हमें भी अपने समाज के हर व्यक्ति की सेवा और सहायता करनी चाहिए। जयंती कार्यक्रम में ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, सरमन राय, जयराज सिंह चौहान, पियुश जैन, राकेश बाथम, राजू बाथम, प्रभूदयाल बाथम, राहुल भदौरिया, राहुल बाथम सहित अनेक कांग्रेसजन, मांझी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।