तेज आवाज में डीजे बजाने वाले वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

ग्वालियर, 01 अप्रैल। डबरा सिटी थाना (चौकी टेकनपुर) पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने वाले वाहन चालक के खिलाफ मप्र कोलाहल नियत्रंण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को तेज ध्वनि में लाउड स्पीकर एवं डीजे बजाने वालों के खिलाफ मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर तेज ध्वनि में लाउड स्पीकर एवं डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल द्वारा थाना बल की टीम को तेज ध्वनि में लाउड स्पीकर एवं डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु लगाया गया। इसी दौरान सोमवार को चौकी प्रभारी टेकनपुर उपनिरीक्षक बलवीर मावई पुलिस टीम को सूचना मिली कि बस स्टैण्ड टेकनपुर पर बिना नंबर की टाटा 407 चार पहिया वाहन पर डीजे लगाकर काफी तेज आवाज में डीजे से गाने बजा रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने बस स्टैण्ड टेकनपुर पर जाकर देखा तो वाहन चालक अपनी बिना नंबर की टाटा 407 चार पहिया वाहन पर डीजे के 10 बडे स्पीकर रखकर बजा रहा था, जिससे ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था, जिससे आम लोगों को डीजे की तेज ध्वनि से काफी समस्या उत्पन्न हो रही थी। पुलिस टीम ने वाहन चालक को पकडकर उससे डीजे बंद करवाया तथा चालक का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम भटपुरा थाना पिछोर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। उक्त वाहन चालक का यह कृत्य धारा 223 बीएनएस, 7/15 मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पाया जाने से मौके परसे डीजे व अन्य सहयोगी सामग्री एवं टाटा 407 चार पहिया वाहन को विधिवत जब्त किया गया। थाना डबरा सिटी में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 223 बीएनएस, 7/15 मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल, चौकी प्रभारी टेकनपुर उपनिरीक्षक बलवीर मावई, आरक्षक जयकिशन एवं विनीत भदौरिया, सैनिक राहुल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।