ईद पर अदा की नमाज, गले लगकर दी मुबारकबाद

-सजदे में झुके सिर, अमन चैन के लिए की दुआ

भिण्ड, 31 मार्च। शहर की मस्जिदों और ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। शहर की हर एक मस्जिद, मदरसा व ईदगाह पर बढ़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। हर एक मस्जिद पर नमाज का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया। मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी गई।
एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान, ईद-उल- फितर पर्व के साथ संपन्न हो गया। मुस्लिम समाज ने इस मौके पर आस-पास के मस्जिद व ईदगाहों पर एकत्रित होकर नमाज अदा की। इबादत के बाद शहर काजी इरफान नवी रजवी ने कहा कि रमजान माह इबादत का माह होता है। इस पवित्र माह में लोग रोजा रखते हैं, इबादत करते हैं। आज ईद उल फितर पर जिलेभर के मुस्लिम समाज ने देश के अमन चैन के लिए दुआ की। देश की प्रगति और समृद्धि के लिए दुआ की गई।
विधायक पहुंचे ईदगाह
शहर के ईदगाह पर भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह पहुंचे। यहां उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी। उन्होंने मुलाकात करते हुए उनके हाल चाल जाना। इसी तरह से भिण्ड एएसपी संजीव पाठक ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
बच्चों में दिखा उत्साह
भिण्ड में ईद उल फितर पर लोगों में खास उत्साह रहा। लोग ईद के मौके पर नए कपडे पहनकर इबादत करने पहुंचे। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिले। नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिले। वहीं युवाओं ने भी एक दूसरे को बधाई दी। बुजुर्ग भी इबादत के बाद परिचित व रिश्तेदारों को फोन कॉल व घरों पर पहुंचकर बधाई देते नजर आए।
इन मस्जिदों में हुई नमाज
शहर के जामा मस्जिद, दरगाह मस्तान शाह सदर बाजार, जामा मस्जिद नयापुरा, छोटी मस्जिद वनखण्डेश्वर रोड, शाही मस्जिद किला, मस्जिद सुभाष नगर छत्तीसा, मस्जिद खिडकिया मोहल्ला, भवानीपुरा मस्जिद, हाजी नगर डायवर्सन रोड, मस्जिद बीटीआई रोड, मदरसा हेवतपुरा रोड के अलावा जिले के विभिन्न कस्बों एवं नगरों में स्थित मस्जिदों में नमाज अदा की गई।