केशव पार्क गोहद में लगने वाले मेले पर लगी रोक

-नगर पालिका उपाध्यक्ष व पार्षदों की शिकायत पर कलेक्टर ने किया आदेश जारी

भिण्ड, 28 मार्च। गोहद नगर पालिका परिषद की बैठक में शामिल 10 बिंदु बहुमत के आधार पर पारित हो गए। बैठक में उपाध्यक्ष सुनील काकर, पार्षद शैलेन्द्र गुर्जर, पार्षद राघवेन्द्र भार्गव ने केशव पार्क में मेला आयोजन पर अभिमत दिया है कि मेले के आयोजन के लिए ई-टेंडर से निविदाएं बुलाई जाएं, जिससे प्रतिस्पर्धा होकर संस्था को लाभ हो सके।
केशव पार्क में मेला आयोजन पर शिकायत का दौर जारी था। वही नगर पालिका द्वारा 26 मार्च को रिया ट्रेडर्स एव मनोरंजन हब मुरैना की रसीद भी जारी कर दी, उधर 27 मार्च को कलेक्टर कार्यालय से स्थगन आदेश भी जारी हो गया। बहरहाल दिलों को जोडने का कार्य करने वाला मेला दिलों में दूरियां पैदा कर रहा है। बैठक में विधायक केशव देसाई, अध्यक्ष मंजू माहौर, उपाध्यक्ष सुनील काकर, सुषमा भटनागर, बहादुर गुर्जर, पिंकी सगर, लाखन सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे। बैसली डैम के पास स्थित निर्माणधीन केशव पार्क में लगने वाले मेले की उपाध्यक्ष व पार्षदों द्वारा की गई शिकायत पर भिंड कलेक्टर ने रोक लगाते हुए स्थगन आदेश जारी कर दिया है।
कलेक्टर द्वारा नगर पालिका अधिकारी गोहद को दिए गए आदेश में उल्लेख किया गया है कि सुनील कांकर सिक्की उपाध्यक्ष व वार्ड क्र.13 व 14 पार्षद का सामूहिक हस्ताक्षर से शिकायती आवेदन पत्र इस आशय का प्राप्त हुआ है कि नगर पालिका परिषद गोहद के विशेष सम्मेलन 11 नवंबर 2022 में निर्माणाधीन केशव पार्क में मेला लगाए जाने के संबंध में परिषद में बहुमत से प्रस्ताव पारित हुआ कि मेला न लगाया जाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। तद्धपरांत प्रस्ताव के विरुद्ध वर्ष 2023 में मेला परिषद की मंशा एवं नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से अनुचित लाभ लेकर लगवाया गया। केशव पार्क के सौंदर्याकरण के संबंध में वर्ष 2018 में कार्य प्रारंभ हुआ, जो पूर्ण न होने की अवस्था में परिषद ने साधारण सम्मेलन 5 मार्च 2024 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि संबंधित ठेकेदार को 3 माह का समय दिया जाए, कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में ठेका स्वत: ही निरस्त माना जाए।
उक्त पार्क का कार्य आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है। केशव पार्क के अपूर्ण निर्माण एवं निर्माणाधीन प्रगति को प्रभावित करके अध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत रूप से बिना परिषद के किसी ठहराव के केशव पार्क में मेला लगाए जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी हैं। चूंकि उद्यान में मेला लगाया जाना नियम संगत नहीं है, जिस पर कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने संज्ञान लेते हुए केशव पार्क में मेला लगाए जाने पर आगामी आदेश तक स्थगन का आदेश जारी किया है।