विश्व जल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 24 मार्च। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के मार्गदर्शन में एवं न्यायाधीश भिण्ड सुश्री अनुभूति गुप्ता की अध्यक्षता में विश्व जल दिवस के अवसर पर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायाधीश सुश्री अनुभूति गुप्ता ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया कि विश्व जल दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है। साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केन्द्रित करना है। आज के इस दौर में जल जो हमारी प्राकृतिक संपदा है वो ही हमें पैसे से खरीदना पड रहा है, इससे ज्यादा हमारे लिए कठिन समस्या की बात क्या होगी। इसका एक कारण यही है कि हम जल का संरक्षण कम और दुरुपयोग ज्यादा कर रहे हैं। उन्होंने जल की महत्ता एवं उसकी हमारे जीवन में भूमिका के बारे में बताया कि आज कई राज्य हैं जो भूजल की कमी के चरम बिंदु को पार कर चुके हैं। पानी के महत्व को समझाने और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम हर साल विश्व जल दिवस मनाया जाता है। स्वच्छ और पीने वाले जल की आवश्यकता और जल संकट की स्थिति को हमें समझना चाहिए। इसके अतिरिक्त पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराधों जैसे- हनी ट्रैप, ऑनलाइन पीछा करना, ट्रोलिंग, फिसिंग आदि के बारे में भी जानकारी प्रदाय की गई।
इस अवसर पर एलएडीसीएस अधिवक्तागण ने उपस्थितजनों को बताया कि महिलाए तथा बच्चे नियमानुसार नि:शुल्क विधिक सहायता की पात्रता रखते हैं। जिसका लाभ वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर या पत्र के माध्यम से या टोल फ्री नं.15100 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में अजय त्रिपाठी, विदुषी राजावत एलएडीसीएस अधिवक्तागण, विद्यालय के प्राचार्य अजय सक्सैना एवं अध्यापकगण तथा पैरालीगल वॉलेंटियर्स भिण्ड आकाश उपस्थित रहे।