भगत सिंह के शहादत दिवस पर गोहद में मैराथन का हुआ आयोजन

भिण्ड, 24 मार्च। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस के मौके पर गोहद चौराहा से लेकर गोहद नया बस स्टैण्ड तक दौड आयोजित की, जिसमें सैकडों युवाओं ने भाग लिया। इनमें तीन युवक संदीप लोधी, सूरज लोधी एवं आशीष गुर्जर तथा तीन युवतियों ज्योति चौहान, काजल मीनू जैन एवं मुस्कान जाटव को 5100, 2100, 1100 रुपए पुरुस्कार के रूप में दिया।
पुरुस्कार वितरण एवं शहीदों की फोटो पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क के सामने किया गया। भारत की जनवादी नौजवान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने धावक बालक, बालिकाओं को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए एवं भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह ने शोषण मुक्त समाज की स्थापना का सपना देखा था। एवं जिनकी कुर्बानियों की बदौलत देश आजाद हुआ था। लेकिन बडे दुर्भाग्य की बात है कि मौजूदा सरकारों में बैठे हुक्मरान शोषणकारी व्यवस्था को बढ़ावा दे रहे हैं। हम सभी लोगों को भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना है।
कार्यक्रम के संयोजक भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मंच पर माकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, जनपद सदस्य केदार कौशल, केके शर्मा समाजसेवी, सीटू नेता नरेन्द्र सिंह सेंगर, सुबोध जैन, रामदास भटनागर शिक्षक, ऋषि बरैया, हिमांशु विमल, सौरभ गुर्जर, सुनील पवैया के अलावा नौजवान सभा के कार्यकर्ता शिवम भटनागर, आदेश, अनिल गुर्जर, शुभम विमल, रवि गुर्जर, कान्हा बंसल, उमेश जाटव, अनिकेत कौशल, विशाल राठी, गौरव, अमन, आदर्श, नितिन विमल, नागेन्द्र गुर्जर, रोहित, जीतू जाटव, कोमल जाटव, किशनकांत कुबेर, विपिन जाटव, योगेश पवैया, अरुण गुर्जर आदि मौजूद रहे।