भिण्ड, 13 मार्च। जिले के गोरमी थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार के साथ रील बना कर अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी संजय कौच्छा के निर्देशन में इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाटसअप पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड कर रील बनाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देश किया गया था। जिसके तारतम्य में बुधवार की रात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार के साथ फोटो अलपोड करने वाले युवक को चिन्हित कर मुखबिर की सूचना पर से थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा मोड से 315 बोर के कट्टे के साथ आरोपी करन जाटव पुत्र रामवीर जाटव उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्र.10 गोरमी को गिरफ्तार कर दाखिल हवालात किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-बी)ए आम्र्स एक्ट का प्रकरण कायम किया गया।