-नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं थीम पर लगाए गए शिविर
भिण्ड, 12 मार्च। मप्र शासन आयुष विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष संस्थाओं पर प्रति माह विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आज जिले की समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आयुष संस्थाओं पर नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं थीम पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
मप्र शासन आयुष विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने तथा नवजात एवं शिशुओं के बेहतर विकास, उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने तथा बार-बार होने वाली व्याधियों जैसे न्यूमोनिया, कुपोषण आदि को दूर करने में आयुष चिकित्सा के योगदान को बढ़ाने हेतु इन शिविरों का आयोजन किया गया। डॉ. नीलम कुशवाह के अनुसार प्राय: ग्रामीण आयुष चिकित्सा को युवाओं और बुजुर्गों तक ही सीमित रखते हैं, जबकि यह नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य में भी बहुत कारगर है। हमारी संस्थाओं पर सामुदायिक आयुष चिकित्साधिकारी इसमें महती भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में जिले में 21 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) संस्थाएं संचालित हैं।
10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 13 को
भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा 13 मार्च को कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह आठ बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। सुबह 8.30 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी पालक अपने बच्चों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री नहीं ले जाएं, मोबाइल, घडियां, इलेक्ट्रोनिक उपकरण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।