भिण्ड, 22 अक्टूबर। रतनगढ़ वाली माता मन्दिर पर भाई दौज के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक मेला में माता के दर्शन कर लौटने वाले हजारों दर्शनार्थियों के लिए बुधवार को कृषि उपज मण्डी प्रांगण आलमपुर में जन सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
रतनगढ़ माता मन्दिर पर लगने वाले इस विशाल मेला में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के लाखों भक्तगण रतनपुरा-आलमपुर-भगुआपुरा मुख्य मार्ग से विभिन्न वाहनों के माध्यम से माता के दर्शन करने के लिए जाते हैं। रतनगढ़ वाली माता मन्दिर पर दर्शन कर इसी मार्ग से लौटने वाले दर्शनार्थियों के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में जन सहयोग से बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों दर्शनार्थियों को सब्जी, पूड़ी एवं हलुआ का भंडारा ग्रहण किया है। कृषि उपज मण्डी प्रांगण आलमपुर में आयोजित विशाल भंडारे के दौरान कार्यकर्ता दर्शनार्थियों के वाहनों को रोक-रोककर पूरे जोश और उत्साह के साथ भंडारा ग्रहण करा रहे थे। कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विशाल भंडारा सुबह 11 बजे कन्या भोज के साथ शुरू हो चुका था और शाम 6 बजे खबर लिखे जाने तक भंडारा निरंतर जारी था। देर रात तक भंडारा चलने की संभावना है।
वहीं महते तिराहे के पास निवास करने वाले लोगों द्वारा बुधवार को रतनगढ़ वाली माता मन्दिर से दर्शन कर वापस लौटने वाले दर्शनार्थियों को चाय पिलाई गई तथा एवं पकौड़ी का नाश्ता कराया गया है। भांपर खिरिया तिराहे पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास कुछ माता के भक्तों द्वारा दर्शनार्थियों को चाय पिलाई गई है। जबकि नगर के लोगों द्वारा मंगलवार की रात्रि में रतनगढ़ माता मन्दिर पर जाने वाले दर्शनार्थियों को छोटी माता मन्दिर के पास चाय पिलाई गई है। रतनपुरा, आलमपुर-भगुआपुरा मुख्य मार्ग पर लोगों द्वारा कई जगह माता के भक्तों के लिए चाय पानी एवं भंडारे आयोजित किए गए है।
नि:शुल्क दवा का हुआ वितरण
रतनगढ़ माता माता मन्दिर पर आयोजित विशाल मेला में माता के दर्शन करने के लिए आने जाने वाले दर्शनार्थियों को नगर के कुछ युवाओं द्वारा स्थानीय देभई चौराहे पर काउंटर लगाकर दर्द, बुखार, उल्टी, दस्त सहित अन्य प्रकार की दवाइयां वितरण की गई है।
मौ में श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह लगे भंडारे
रतनगढ़ वाली माता के दर्शनार्थ आने जाने वाले श्रद्धालु भक्तजनों को मौ नगर के माता प्रेमियों ने मौ बेहट मुख्य सड़क मार्ग पर जगह जगह स्वादिष्ट सब्जी पूड़ी, शीतल पेयजल की व्यवस्था की है। सुबह से शाम, रात्रि तक भंडारा निरंतर जारी है। बेहट मुख्य सड़क मार्ग पर रतनगढ़ माता के प्रवेश द्वार रनगवां तिराहा पर ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह की ओर से भी भक्तजनों को भंडारे की व्यवस्था पिछले दो दिनों से ही चल रही है।