भिण्ड, 10 मार्च। होली व रमजान को मद्देनजर रखते हुए थाना परिसर दबोह में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नायब तहसीलदार सुरेन्द्र राजौरिया मौजूद रहे।
नगर निरीक्षक राजेश शर्मा ने बैठक में नगर के प्रबुद्धजनों से होली व रमजान के त्यौहार को लेकर चर्चा की। लोगों ने होलिका दहन की जानकारी भी दी। राजेश शर्मा ने सभी नगर व क्षेत्र वासियों को होली व रमजान का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से आपसी मतभेद भूलकर भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की। साथ ही कहा कि आप लोग त्यौहारों को आपसी तालमेल के साथ मनाएं, हुडदंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी, यदि किसी हुडदंगियों ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि को लेकर नगर के मुख्य चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की भी चर्चा की। जिसके संबंध में कुछ दिन पहले दबोह थाना प्रभारी ने नगर के समस्त व्यापारियों की एक बैठक भी ली थी। इस बैठक में दो दर्जन से अधिक नगर के प्रबुद्धजन, समाजसेवी मौजूद रहे।