* केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर शहरों के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं : सांसद कुशवाह
* विकास के साथ-साथ शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में भी सभी करें सहयोग : महापौर डॉ. सिकरवार
* ट्रांसपोर्ट नगर में साढे 11 करोड से अधिक की सीमेंट कंक्रीट सडक का भूमिपूजन
ग्वालियर, 04 मार्च। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के माध्यम से ग्वालियर शहर का तेजी से विकास हो रहा है। ग्वालियर के विकास में नए आयाम जुड रहे हैं। ग्वालियर विकास के लिए हम सब मिलकर कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में 11 करोड 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट सडक के भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत, क्षेत्रीय पार्षद मनोज सिंह यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में मुख्य सडक के सीमेंट कंक्रीट सडक के लिए केन्द्र सरकार द्वारा विशेष निधि से 19 करोड रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से सडक का कार्य किया जाएगा। सडक निर्माण के साथ ही यातायात नगर की अन्य सडकों के निर्माण का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भी ट्रांसपोर्ट नगर की सडक निर्माण के लिए व्यापारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जिस शहर का आवागमन अच्छा होगा, वहां व्यापार भी बढेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस दृष्टि से भी ग्वालियर में विकास के अनेक कार्य हुए हैं। नए एयरपोर्ट का निर्माण हो, रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार और एलीवेटेड रोड के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी किए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार के माध्यम से 19 करोड रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से सडक निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है। सडक निर्माण के पश्चात जो राशि बचेगी, उस राशि का उपयोग भी ट्रांसपोर्ट नगर के विकास में किया जायेगा। उन्हाोंने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों मिलकर शहरों के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि ग्वालियर-आगरा 6 लेन सडक निर्माण, वेस्टर्न बायपास का कार्य भी हो रहा है। आवागमन की दृष्टि से ग्वालियर बहुत ही समृद्ध है। नया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात नगर का समुचित विकास हम सबका दायित्व है। सडकों के निर्माण के साथ-साथ ही यातायात नगर में बेहतर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। विकास के सभी कामों में हम सब मिलकर कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे।
महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि यातायात नगर के व्यापारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर सडक निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए सभी व्यापारी भाईयों को बधाई। उन्होंने कहा कि शहर विकास के कार्यों में हम सब मिलकर कार्य करेंगे और ग्वालियर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे। महापौर ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे यातायात नगर में सडक निर्माण के साथ-साथ पौधारोपण के कार्य को भी अपने हाथ में लें, ताकि हमारा यातायात नगर हरा-भरा और सुंदर हो सके। उन्होंने कार्यक्रम में सभी से अपील की कि विकसित ग्वालियर हो, इसके साथ ही हरा-भरा और स्वच्छ ग्वालियर हो, इसके लिए भी हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है। हम सब यह प्रण लें कि हम अपने घर और अपने घर के आसपास स्वच्छता रखेंगे। कोई भी व्यक्ति कचरा इधर-उधर न फेंककर केवल डस्टबिन में ही डाले। इसके साथ ही घरों से भी गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग कचरा गाडियों में प्रदान करें ताकि हम भी इंदौर की तरह ही अपने ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर बना सकें।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के माध्यम से शहर विकास के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर में भी विकास के अनेक कार्य हुए हैं। केन्द्र सरकार की विशेष निधि से ट्रांसपोर्ट नगर की सडक का निर्माण भी 11 करोड रुपए से अधिक राशि से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सडक का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो ताकि व्यापारियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय पार्षद मनोज सिंह यादव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सडक निर्माण के लिए सभी के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।