भिण्ड, 29 अक्टूबर। शहर कांग्रेस कमेटी भिण्ड द्वारा बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 1971 युद्ध के शहीद सैनिकों और सैनिक विधवाओं इस युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित कर रही है। यह जानकारी नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा द्वारा 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे गीतांजलि मैरिज गार्डन बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में भारत-पाक युद्ध, बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहीद सैनिकों और उनकी विधवाओं एवं युद्ध में भाग लिए सैनिकों का कांग्रेस सम्मान करेगी। शहर के सभी देशभक्त नागरिकों से अपील है कि उक्त सम्मान समारोह में पधार कर युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रृद्धांजलि अर्पित करें।