-भजन संध्या से पहले नगर में निकलेगी रथ यात्रा
भिण्ड, 08 फरवरी। नगर दबोह में 10 फरवरी सोमवार को हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार लगने जा रहा है।
आयोजन में बाबा श्याम के दिव्य दर्शन, इत्र बर्षा,छप्पन भोग की झांकी व दिव्य ज्योत के दर्शन आप सभी कर सकेंगे। जिसमें बाहर से आए हुए भजन प्रवाहक अपनी सुमधुर आवाज से बाबा को रिझाएंगे। वहीं सर्वप्रथम 10 फरवरी को सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल गल्ला मण्डी प्रांगण से बाबा श्याम की रथ यात्रा संपूर्ण नगर में भ्रमण करते हुए दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी। जिसके बाद शाम 6 बजे से श्याम संकीर्तन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजर पं. योगेश नगाइच, डबरा से स्वप्निल शर्मा, शिवपुरी से ज्योति पाल, ग्वालियर से ऋषिका दुबे, बनारस से राकेश लख्खा अपनी मधुर आवाज से बाबा को रिझाएंगे, वहीं सांवरा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुर साज दिया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक श्याम परिवार ने दबोह नगर व क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।