ग्रामसभा के प्रस्ताव के बाद नहीं हटाई आशा कार्यकर्ता, भूख हडताल 10 से

भिण्ड, 03 फरवरी। ग्राम पंचायत ऐंतहार अंतर्गत आशा कार्यकर्ता मीनादेवी जो कि भिण्ड रहती हैं, अन्य जगह कार्य करती है, इसको लेकर जगह जगह आवेदन दिए लेकिन उसको अभी तक पद से नहीं हटाया गया।
ग्राम पंचायत उप सरपंच बैकुंठी वाल्मीक ने बताया कि हमारे द्वारा सीएम हेल्प लाइन, कलेक्टर, सीएमएचओ को कई आवेदन दिए उक्त महिला सम्पन्न घराने से है, उसके द्वारा हमे जातिगत गालियां दी तथा उसके लडके संजय ने शिकायत वापिस लेने की धमकी दी। ग्रामसभा द्वारा उसे हटाने का प्रस्ताव भी सीएमएचओ को दिया गया। उन्होंने बताया गया कि आशा कार्यकर्ता मीना देवी को हटाने की मांग को लेकर 10 फरवरी से जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन भूख हडताल करेंगे। पूरा गांव और ग्राम पंचायत आम जन चाह रहे हैं फिर भी आशा कार्यकर्ता को हटाया नहीं गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अरविंद सोनी ने बताया कि सोमवार को एसडीम भिण्ड, सीएमएचओ भिण्ड को अनिश्चित कालीन भूख हडताल के संबंध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रेम जाटव, ओमनारायण पंच, अनिल शर्मा पंच, जल्लू खान पंच, पूजा देवी, आरती, भावना सुनील फौजी, विनोद थापक, अशोक सिंह भदौरिया समेत आमजन शामिल थे।