पाईप लाइन की खुदाई के दौरान निकले सैकडों वर्ष पुराने चांदी के सिक्के

भिण्ड, 23 जनवरी। गोहद नगर के बडा बाजार वार्ड 10 में जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन के लिए बुधवार को लगभग 9 बजे से मजदूरों द्वारा खुदाई की जा रही थी। इसी दोरान लगभग दो बजे रामकुमार गुर्जर के घर के सामने खुदाई करते समय मिट्टी की छोटी मटकी मिली। जिसकी सूचना लगते ही रामकुमार गुर्जर ने मजदूरों को हटा कर मटकी को घर में ले गए।
सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड मौके पर पहुंचे जहां रामकुमार गुर्जर से पूछताछ की तथा ठेकेदार के सुपरवाइजर से बात की जिसके दौरान सुपरवाइजर ने बताया की लेबर द्वारा सूचना दी गई थी की कुछ मटकी में चांदी जैसे सिक्के निकले हैं। इसके बाद रामकुमार गुर्जर कै द्वारा थाना प्रभारी के सुपुर्द किए। जब सिक्कों को गिना गया तो 113 सिक्के लगभग 1300 ई. के अकबर शासन के बताई जा रहे हैं। जिसमें फारसी भाषा में इबारत लिखी हुई है। थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी सौरभ कुमार, तहसीलदार विश्राम शाक्य, पटवारी अनुज शर्मा, संदीप जैन ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक से पूरी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही।