लिव इन में रहने वाले प्रेमी जोडे को मिलेगी पुलिस सुरक्षा : हाईकोर्ट

– लडकी के परिवार वालों से मिल रही थी धमकी

ग्वालियर, 21 जनवरी। मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ ने ऐसे प्रेमी जोडे को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने परिजनों से ही अपनी जान को खतरा बताया था। हाईकोर्ट ने लडकी के परिजनों को भी निर्देश दिया है कि वह प्रेमी जोडे की स्वतंत्रता में कोई बाधा पैदा न करें। यदि प्रेमी जोडे की जिंदगी में बाधा पहुंचाने की कोशिश होती है तो प्रेमी जोडा पुलिस की मदद ले सकता है। खास बात यह है कि यह प्रेमी जोडा विपरीत धर्म से है। लडकी ने अपना धर्म बदलने के लिए आवेदन कर दिया है।
प्रेमी जोडे के अधिवक्ता मोहित भदौरिया का कहना है, दिल्ली में चल रही इस प्रक्रिया के पूरा होते ही दोनों विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। अशोकनगर की रहने वाली शिफा का ग्वालियर में रहने वाले अजेंद्र से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क हुआ था। बाद में दोनों की ओर से बातचीत बढी और यह संपर्क जल्द ही प्रेम संबंधों में बदल गया। जब लडकी शिफा के घर वालों को इस प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उन्होंने उसका घर से निकलना बंद कर दिया। आनन फानन में उसकी शादी शिफा की उम्र से कहीं बडे व्यक्ति से तय कर दी थी। यह शादी 12 जनवरी को होनी थी। इस बीच शिफा ने अपने प्रेमी अजेंद्र को पूरा वाकया सुनाया। इसके बाद वह भाग कर ग्वालियर आ गई। तब से दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं।
प्रेमी जोडे के अधिवक्ता ने बताया कि इस बीच शिफा को उसके परिवार की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थीं। लिहाजा प्रेमी जोडे ने अपने वकील के जरिए हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की और सुरक्षा की गुहार लगाई। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रेमी जोडे को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए। यदि लडकी के घर वाले या अन्य कोई उन्हें परेशान करे तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए।
विपरीत धर्म के हैं प्रेमी जोडा
बता दें कि प्रेमी जोडा विपरीत धर्म से हैं। इसलिए लडकी ने अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए दिल्ली में आवेदन कर दिया है। वहां से धर्म परिवर्तन होते ही इस बालिग जोडे का प्रेम विवाह संपन्न कराया जाएगा। वहीं, अधिवक्ता मोहित भदोरिया का कहना है कि शादी की रस्में एक-दो दिन बाद पूरी हो जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस प्रेमी जोडे के लिए सुरक्षा देने की तैयारी में है।